शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

जयपुर शहर के सीताराम नगर त्रिवेणी नगर के बेघर मजदूरों को कोविड-19 (कोविसिल्ड) टीकाकरण 109 लोगो लगाया गया |

दिनांक 10 सितम्बर 2021 को प्रात: 10 से दोपहर 2.30 बजे तक  कोविड-19 टीकाकरण केम्प राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीताराम नगर त्रिवेणी नगर जयपुर पर सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था, पीयूसीएल राजस्थान व मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के सहयोग से बेघर मजदूर लोगो के बीच केम्प का आयोजन हुआ | जिसमे 109 लोगों ने कोविसिल्ड टीकाकरण का लाभ लिया | केम्प के दौरान सभी लोगो को मास्क वितरण किये गये |

केम्प के दौरान मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के कार्यलय से  डॉ. दिनेश चंद शर्मा, कोमल गोतम-CHO, ज्योति सांवरिया- CHO, जयराम यादव- CHO व सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था से भंवर लाल कुमावत (पप्पू), नीलम बागोतिया, बाबु लाल वर्मा, हरीश चौहान, जय प्रकाश, श्याम सुन्दर एंव वोलियंटियर रोहित कुमावत, प्रिंसी एंव सीताराम नगर कच्ची बस्ती से कामिनी मेहरा व अन्य साथियों ने सहयोग किया |


टीकाकरण केम्प शांतिपूर्ण तरीके से चला और सभी को माइक के जरिये सूचित करते रहे लगातार, केम्प में टीकाकरण टीम का रवैया बहुत प्रसंसनीय था, टीम के साथियों ने बहुत अच्छे व्यवहार के साथ बातचीत करके और टीकाकरण का लाभ लेने आ रहे लाभार्थियों से भी लगातार प्यार मोहब्बत के साथ सुझाव सहित बातचीत के दौरान अपनी बात रखी | सभी टीम साथियों ने एक दुसरे का धन्यवाद दिया और साथ सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था के भंवर लाल कुमावत ने अपना धन्यवाद दिया प्राथमिक विधालय के अध्यापिका को दिया जिन्होंने टीकाकरण केम्प के लिए स्थान दिया इसी तरह हम एक दुसरे काम आते रहेंगे तो एक समय सभी किसी भी परिस्थिति में खड़े रह सकते है और हर समस्या का सामना कर सकते है | लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता अधिकतर लोग केम्प में मास्क लगा कर आ रहे थे और कुछ साथी मास्क नहीं लगा कर आये उन सभी साथियों को मास्क दिए गये | इस तरह सफलतापूर्वक टीकाकरण केम्प का आयोजन हुआ |

कोई टिप्पणी नहीं: