सोमवार, 9 अप्रैल 2012

उच्चतम न्यायालय से डॉ. खलील चिश्ती को मिली जमानत पहला कदम लेकिन पूरा नहीं-अपनों के बीच में जाने का इंतजार जारी रहेगा।


Dr. Khalil Chisty

पी.यू.सी.एल. राजस्थान को इस बात की खुशी है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों ने आज डॉ. खलील चिश्ती को 14 माह 10 दिन के कारावास के बाद जमानत पर रिहा किया। लेकिन डॉ. चिश्ती के लिए यह रिहाई उन्हें जेल के सलाखों के बाहर जरूर करेगी लेकिन वे पाकिस्तान में अपने घर अभी भी नहीं जा सकते है। उच्चतम न्यायालय का निर्णय एक महत्वपूर्ण पहला कदम के रूप में माना जा सकता है लेकिन अभी डॉ. चिश्ती को अदालत के आगामी निर्णयों का इंतजार करना पड़ेगा। 

पी.यू.सी.एल. का मानना है कि न्यायिक प्रक्रिया डॉ. चिश्ती के लिए हमेशा से ही खुली थी। लेकिन जो कर्त्तव्य राजस्थान के राज्यपाल श्री शिवराज पाटिल को निभाना था वह उन्होंने नहीं निभाया। दया याचिका उनके पास 11 माह से पहुंची हुई है। 2 बार मुख्यमंत्री ने उनके पास भेजी है लेकिन उन्होंने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया। अभी भी उनकी दया याचिका राज्यपाल की फाइलो के जाल में फंसी हुई है, राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अभी भी तरस रही है। अगर वह हस्ताक्षर हो गये होते तो डॉ. चिश्ती पहले ही घर पहुंच गये होते। 

19 साल डॉ. चिश्ती जब जमानत पर थे तब वे अजमेर में एक तरीके से घर में कैद थे। समय समय पर थाने में हाजिरी लगाने जाते और अजमेर के बाहर एक घर की चार दिवारी तक सीमित थे। उम्मीद है कि डॉ. चिश्ती की रिहाई घर में लम्बे समय तक कैद होने के समान न हो जाये। 

पी.यू.सी.एल. पूनः मांग करता है कि जैसे डॉ. चिश्ती की दया याचिका पर राजस्थान के राज्यपाल शिवराज पाटिल के हस्ताक्षर का इंतजार है। उसी तरह पाकिस्तान के जेल में 22 वर्ष से आतंकवाद के नाम पर बन्द भारतीय नागरिक सरबजीत की दया याचिका पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के हस्ताक्षर का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान को सरबजीत की सजा-ए-मौत को आजीवन कारावास में तबदील कर उन्हें भारत भिजवा देना चाहिये। 

डॉ. चिश्ती व सरबजीत पाकिस्तान-भारत के बीच राजनीति के कारण अपनों से और अपने वतन से दूर सलाखों के पीछे बंद है। 

श्री बी.एल. वेद्य के हाथों द्वारा लेबोरेटरी, आधुनिक उपकरणों एवं नेत्र जाँच कक्ष का उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ।


खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर में आज दिनांक 9 अप्रैल, 2012 को  प्रातः 10.30 बजे लेबोरेटरी,आधुनिक उपकरणों एवं नेत्र जाँच कक्ष का उदघाटन श्री बी.एल. बेेद्य, अध्यक्ष जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी, प्रो. डॉ. कमला चन्द्रा के हाथों द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह में डॉ. टी.के.एन. उन्नीथान, पूर्व कुलपति राजस्थान यूर्निवसिटी, डॉ. अल्का रॉव, श्री एम.के. खण्डेलवाल, सचिव, जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी, भी मौजूद थे। श्रीमति जी.जे. उन्नीथान मानद निदेषक, खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। उदघाटन समारोह में 100 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।

पिछले 17 वर्षो से खेजड़ी सर्वोदय स्वास्थ्य केन्द्र इस क्षेत्र के निवासियों को बहुत ही कम दरों पर अच्छी चिकित्सा, निःषुल्क दवाईयां और बेहतर सेवायें उपलब्ध करवा रहा है। समय-समय पर गांवों में सामान्य स्वास्थ्य व नेत्र केम्प लगता आ रहा है और टोडीरमजानीपुरा गांव के आस पास लगभग 10 से अधिक गावों के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा एव निः स्वास्थ्य प्रशिक्षण करता आ रहा है। आस पास के इलाके के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, कपडा, विद्यालय फिस, दवाईयां आदि निःशुल्क देता आ रहा है। हमारा उद्देष्य अधिक से अधिक रोगियों का उपचार एवं सहायता प्रदान करना है।
Khejri Sarvodaya General Health & Eye Care Center Staff Members



भँवर लाल कुमावत
समन्वयक