खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर में आज दिनांक 9 अप्रैल, 2012 को प्रातः 10.30 बजे लेबोरेटरी,आधुनिक उपकरणों एवं नेत्र जाँच कक्ष का उदघाटन श्री बी.एल. बेेद्य, अध्यक्ष जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी, प्रो. डॉ. कमला चन्द्रा के हाथों द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह में डॉ. टी.के.एन. उन्नीथान, पूर्व कुलपति राजस्थान यूर्निवसिटी, डॉ. अल्का रॉव, श्री एम.के. खण्डेलवाल, सचिव, जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी, भी मौजूद थे। श्रीमति जी.जे. उन्नीथान मानद निदेषक, खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। उदघाटन समारोह में 100 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।
पिछले 17 वर्षो से खेजड़ी सर्वोदय स्वास्थ्य केन्द्र इस क्षेत्र के निवासियों को बहुत ही कम दरों पर अच्छी चिकित्सा, निःषुल्क दवाईयां और बेहतर सेवायें उपलब्ध करवा रहा है। समय-समय पर गांवों में सामान्य स्वास्थ्य व नेत्र केम्प लगता आ रहा है और टोडीरमजानीपुरा गांव के आस पास लगभग 10 से अधिक गावों के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा एव निः स्वास्थ्य प्रशिक्षण करता आ रहा है। आस पास के इलाके के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, कपडा, विद्यालय फिस, दवाईयां आदि निःशुल्क देता आ रहा है। हमारा उद्देष्य अधिक से अधिक रोगियों का उपचार एवं सहायता प्रदान करना है।
Khejri Sarvodaya General Health & Eye Care Center Staff Members |
भँवर लाल कुमावत
समन्वयक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें