बुधवार, 10 अगस्त 2022

CES संस्था द्वारा लगाये गए द्वारिकापुरी सर्किल जयपुर पर बेघर लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 127 बेघर लोगों ने लाभ लिया।

 बेघर लोगों को चिकित्सा शिविर में निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई |


हसती खेलती जिन्दगी, बेघर के सपने, बेघर का परिवार, छोटा सा प्यारा घर, इनके रिश्तो की बुनियाद, जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी और सबसे बड़ी जरूरत भी, परन्तु बिना घर के सपने ही रह पाते है और ना ही होठों की मुस्कान, घर के बिगेर जिन्दगी कितनी कठोर और जोखिम भरी होती है सिर्फ कल्पना मात्र से ही हमारी रूह कांप जाती है, देशभर में आज इतने साल बाद भी, भारत में लाखो लोग, एकल या अपने परिवार के साथ खुले आसमान के निचे, मौसम की हर मार को सहते हुए, पीड़ा दायक जिंदगी जीने को मजबूर है, यह बेघर नागरिक ही हमारे शहर  निर्माता है, जो शहर के निर्माण व विकास में पूर्ण रूप से सहायक होते है, लेकिन इसके बदले हम, हमारा शहर, हमारी सरकार, हमारा प्रशासन इन्हें क्या देता है, सडक-फूटपाथ, खानाबदोश जीवन और फिर पुलिस के डंडे, जो इनके जीवन को नर्क से बदतर बना देते है|

इसी तरह के बेसहारा बेघर लोगों के स्वास्थ्य के लिए सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज संस्था ने दिनांक 9 अगस्त 2022 को सांय 5 बजे से 7 बजे तक द्वारिकापुरी सर्किल के पास, प्रताप नगर, जयपुर पर सेन्टर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 127 बेघर लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का दवाईयों सहित लाभ लिया। कैम्प के दौरान भंवर लाल कुमावत (पप्पू), डॉ. नावेद हसन खाऩ, डॉ. पदमा राठोड, बाबू लाल वर्मा, श्याम सुन्दर, नीलम बागोतिया, हरीश चौहान, जय प्रकाश, ज्योति, प्रीति ने अपनी सेवायें दी।

राजस्थान के कोने-कोने में बेघर लोग रह रहे हैं। अपनी दुखमयी जिन्दगी के कारण] कुछ गरीबी के कारण] कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धि बिमारियों और मानसिक] अपंगता के कारण अपने घरों से निकले हुए है। ये बेघर लोग अपने लिए कोई छत नहीं बना पाते है। इनको तो खुल्ले आसमान में तिरपाली की झुग्गी मे रहना] पुलिया के नीचे] फुटपाथ पर ही सोना पसंद है। लेकिन जयपुर में बेघर लोगों की एक अलग किस्म उभर कर सामने आयी हैं की गांवों व अन्य राज्यों से लोग जयपुर शहर में पलायन कर रहे है और इन बेघर लोगों की संख्या तीव्रता से बढती जा रही है। यह जयपुर शहर में खुल्ले आसमान के नीचे जीवन बिताने वाले लोग हैं और ये समस्या दिन ब दिन तेज गति से बढ़ती जा रही है। जयपुर शहर में बेघर लोग बिना अपने अधिकारों के ही जीवन यापन कर रहे है और बिना पहचान के ही जीवन जीने को मजबूर है।

 कैम्प के दौरान बेघर लोगों में खून की कमी, कमजोरी, बुखार, सर्दी-जुखाम, सिर दर्द, घुटनों का दर्द,  जोडो का दर्द, पेट दर्द, खांसी, खुजली, आंखो में दर्द, कान, दस्त, गला दर्द, भूख नहीं लगना, पांव दर्द, सिर मे चोट, हाथ मे छाले, सूजन, चेहरे पर मुहासे, शरीर मे दर्द, कमर दर्द, महिलाओं मे सफेद पानी की समस्या, गर्भवति महिलाओं में कमजोरी व खून की कमी, पेट में गेस, आँखों में जलन, त्वचा दर्द, नशों में दर्द, घाव, साँस फूलना, जांघ में खुजली, शरीर पर लाल धब्बे, घुटनों पर चोट, फोड़े-फुंसी, इत्यादि बिमारियों का उपचार दवाईयों सहित किया गया।

बेघर लोग मानव जाति की सबसे मूलभूत आवश्यकताओं में पीने का पानी, शौचालय, स्वास्थ्य और अपने सामाजिक हकों से भी बहुत वंचित हैं। जिनके कारण बेघर लोगों में हाईजेनिक बिमारियां, कुपोषणता, खून की कमी, टी.बी. जैसे रोग बढते दिखाई दे रहे है। बदलते मौसम की परिस्थितियों की मार झेलने को बेघर लोग मजबूर हैं। जयपुर शहर के बेघर लोग विशेष तौर पर राजस्थान सरकार व प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा प्रताड़ना और व्यवहार से भयानक रुप से ग्रसीत हैं।

द्वारिकापुरी सर्किल प्रताप नगर जयपुर पर रहने वाले बेघर लोग कचरा बीनने, साफ-सफाई करने, कभी-कबार काम पाने वाले, लसन-जीरा बेचने, खुदाई का कार्य करने, मजदूरी करने वाले, ढोल बजाने  वाले इस तरह अनेक तरह के कार्य करते है और अपना व अपने परिवार लालन पोषण करते है। यह सभी अधिकांश लोग करौली, मेहंदीपुर बालाजी, ग्वालियर, अलवर, उतर प्रदेश, आगरा, भरतपुर, भीलवाडा जैसे क्षेत्रो के रहने वाले है |

 



शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

जयपुर शहर के सीताराम नगर त्रिवेणी नगर के बेघर मजदूरों को कोविड-19 (कोविसिल्ड) टीकाकरण 109 लोगो लगाया गया |

दिनांक 10 सितम्बर 2021 को प्रात: 10 से दोपहर 2.30 बजे तक  कोविड-19 टीकाकरण केम्प राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीताराम नगर त्रिवेणी नगर जयपुर पर सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था, पीयूसीएल राजस्थान व मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के सहयोग से बेघर मजदूर लोगो के बीच केम्प का आयोजन हुआ | जिसमे 109 लोगों ने कोविसिल्ड टीकाकरण का लाभ लिया | केम्प के दौरान सभी लोगो को मास्क वितरण किये गये |

केम्प के दौरान मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के कार्यलय से  डॉ. दिनेश चंद शर्मा, कोमल गोतम-CHO, ज्योति सांवरिया- CHO, जयराम यादव- CHO व सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था से भंवर लाल कुमावत (पप्पू), नीलम बागोतिया, बाबु लाल वर्मा, हरीश चौहान, जय प्रकाश, श्याम सुन्दर एंव वोलियंटियर रोहित कुमावत, प्रिंसी एंव सीताराम नगर कच्ची बस्ती से कामिनी मेहरा व अन्य साथियों ने सहयोग किया |


टीकाकरण केम्प शांतिपूर्ण तरीके से चला और सभी को माइक के जरिये सूचित करते रहे लगातार, केम्प में टीकाकरण टीम का रवैया बहुत प्रसंसनीय था, टीम के साथियों ने बहुत अच्छे व्यवहार के साथ बातचीत करके और टीकाकरण का लाभ लेने आ रहे लाभार्थियों से भी लगातार प्यार मोहब्बत के साथ सुझाव सहित बातचीत के दौरान अपनी बात रखी | सभी टीम साथियों ने एक दुसरे का धन्यवाद दिया और साथ सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था के भंवर लाल कुमावत ने अपना धन्यवाद दिया प्राथमिक विधालय के अध्यापिका को दिया जिन्होंने टीकाकरण केम्प के लिए स्थान दिया इसी तरह हम एक दुसरे काम आते रहेंगे तो एक समय सभी किसी भी परिस्थिति में खड़े रह सकते है और हर समस्या का सामना कर सकते है | लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता अधिकतर लोग केम्प में मास्क लगा कर आ रहे थे और कुछ साथी मास्क नहीं लगा कर आये उन सभी साथियों को मास्क दिए गये | इस तरह सफलतापूर्वक टीकाकरण केम्प का आयोजन हुआ |

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

जयपुर शहर बेघर बस्ती सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्किल जयपुर पर कोविड-19 कोविशिल्ड टीकाकरण का 50 लोगो ने लाभ लिया |

 

दिनांक 9 सितम्बर 2021 को प्रात: 10.30 बजे से कोविड-19 टीकाकरण केम्प बेघर बंजारा बस्ती सिद्धार्थ नगर होटल ललित के पीछे जवाहर सर्किल जयपुर पर सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था, पीयूसीएल राजस्थान व चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के सहयोग से बेघर लोगो की बस्ती में केम्प का आयोजन किया गया | जिसमे 50 लोगों ने लाभ लिया | केम्प के दौरान सभी लोगो को मास्क वितरण किये गये |

केम्प के दौरान मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के कार्यलय से कोमल गौतम, ज्योति सांवरिया, जयराम यादव व सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था से कोमल श्रीवास्तव, भंवर लाल कुमावत (पप्पू), हेमंत मोहन्पुरिया, बाबु लाल वर्मा, श्याम सुन्दर हरीश चौहान व वोलियनटियर रोहित कुमावत, प्रिंसी ने सहयोग किया |

 

केम्प के दौरान द्वारिकापुरी सर्किल प्रताप नगर जयपुर के बेघर लोगो को संस्था के वाहन में लाया गया और सभी बेघर लोगो को पहले बस्ती में सभी बेघर लोगो का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया उसके बाद CMHO प्रथम से पत्र देकर बातचीत के दौरान टीम को बेघर बस्ती में टीकाकरण टीम को भेजा गया, टीम ने बहुत ही अच्छे व्यवहार के साथ सभी बेघर लोगो को टीकाकरण किया और कहा की सबसे ज्यादा जरूरत टीकाकरण की इन बेघर लोगो को ही है क्यों की बेघर लोगों तक कोई नहीं पहुँच पाता है आप लोगो के साथ यह टीकाकरण केम्प करके उनको बहुत अच्छा लगा और एक अच्छा अनुभव भी रहा |

यह बेघर लोग लम्बे समय से जयपुर में तिरपाल की झुग्गी झोपडी में रहते है और मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे है | केम्प शांति और हर्सौल्लास के साथ आयोजित हुआ |

 


शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज संस्था द्वारा लगाये गए बेघर लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 85 बेघर लोगों ने लाभ लिया।

बेघर लोगों को निःशुल्क दवाइयां, N-95 मास्क, सेनेटाईजर व बेघर महिलाओ को सेनेटरी नेपकिन वितरण किये गयें।

दिनांक 27 अगस्त 2021 को सांय 4 बजे से 7 बजे तक द्वारिकापुरी सर्किल के पास प्रताप नगर जयपुर पर सेन्टर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले बेघर लोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 85 बेघर लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का दवाईयों सहित लाभ लिया। कैम्प के दौरान सभी लोगों को निःशुल्क दवाईया, मास्क, सेनेटाईजर, सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया । कैम्प के दौरान कोमल श्रीवास्तव, भंवर लाल कुमावत (पप्पू), डॉ. नावेद हसन खाऩ, डॉ. पदमा राठोड, बाबू लाल वर्मा, श्याम सुन्दर, नीलम बागोतिया, हरीश चौहान, जय प्रकाश व प्रिंसी वोलियंटियर ने अपनी सेवायें दी। 

कैम्प के दौरान बेघर महिलाओं में खून की कमी, कमजोरी, बुखार, सर्दी-जुखाम, सिर दर्द, घुटनों का दर्द,   जोडो का दर्द, पेट दर्द, खांसी, खुजली, गला दर्द, भूख नहीं लगना, पांव दर्द, चोटग्रस्त, सूजन, चेहरे पर मुहासे, शरीर मे दर्द, कमर दर्द, महिलाओं मे सफेद पानी की समस्या,  गर्भवति महिलाओं में कमजोरी व खून की कमी, पेट में गेस, आँखों में जलन, त्वचा दर्द, नशों में दर्द, घाव, साँस फूलना, खुजली, शरीर पर लाल धब्बे, इत्यादि बिमारियों का उपचार दवाईयों सहित किया गया। 


कैम्प के दौरान सी.ई.एस. संस्था ने कोरोना माहामारी को लेकर जागरूक अभियान भी किया, जिसमे सभी बेघर लोगों को निःशुल्क सेनेटाईजर, मास्क और बेघर महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन भी वितरण किये गये एंव कोरोना बीमारी के बचाव कोलेकर पर्चे भी बांटे गये | दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक बेघर लोगो के कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए बेघर लोगो के ऑनलाइन पंजीकरण भी किये गए |

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

बरसात के मौसम में मौसमी बिमारियां बेघर लोगों पर मार

मौसम के बदलाव के कारण बेघर लोगों पर बिमारी की मार पड़ी ऐसी कि दस्त, पेट दर्द, फोडे-फुंसी, खांसी, जुखाम, बुखार, कमजोरी, दाद, खुजली के ज्यादा मरीज सामने रहे है।

सेन्टर फाॅर इक्विटी स्टडीज के माध्यम से चलाया जा रहा ‘‘हाॅमलेस स्ट्रीट मेडिसीन कार्यक्रम’’ के दौरान पता लगा कि मौसम के बदलते ही बेघर की की झुग्गीयों में बिमारिया दस्तक दे रही है, सबसे ज्यादा खांसी, जुखाम, बुखार, फोडे-फुंसी की समस्यायें लेकर सामने रही है। बारिश आने के साथ ही बदलते मौसम में बीमारियों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है। बेघर लोगों के बीच दिसम्बर 2016 से 16 अगस्त 2017 तक कुल 3604 बेघर लोगों को धर्मकांटा-रावण गेट, 200 फिट बाई पास, कावेरी पथ, वी.टी. रोड़ मानसरोवर, विध्याधर नगर, जे.एल.एन. मार्ग, एम.आई. रोड़ खासा कोठी पुलिया के नीचे बीमार लोगों को लाभ पहुंचाया है। 

इस मौसम मे यह मौसमी बिमारीया के ज्यादा लोग है। बेघर लोग अस्पतालों मे जाते है तो उनका नम्बर ही नहीं पाता है और उन्हें कोई इज्जत नहीं दि जाती है। मौसम मे होने वाले बदलाव के साथ ही कमजोरी होने के कारण बच्चे बीमारियों से अधिक पीडि़त होते है। बच्चों को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है। वे कई बार ये बीमारियां अन्धरूनी अंगों को भी प्रभावित कर देती है, ऐसे में सावधानी ही इनका सबसे बड़ा उपचार होता है। इनके लिए प्रशासन द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था और ना ही शौच के लिए शौचालयों की व्यवस्था की है। यह लोग खुल्ले में शौच करने को मजबूर है।

बेघर लोगों की झुग्गीयों में आस पास गन्दगी का जमा होने के कारण मच्छरों द्वारा काटे जाने पर बच्चों को फोडे-फुंसी, बुखार का आना बहुत ज्यादा परेशानी सामने रही है। क्योंकि मच्छर ही बारिश की गन्दगी के कारण गन्दे पानी पनपते है।

भँवर लाल कुमावत (पप्पू ) 
19.8.2017


बुधवार, 1 मार्च 2017

गुलाबी शहर जयपुर की बंजारा बस्ती 200 फिट बाई पास पर रह रहे बेघर लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया।

दिनांक 1 मार्च 2017 को सांय 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक बंजारा बस्ती 200 फिट बाई पास अजमेर दिल्ली मार्ग जयपुर पर सेन्टर फाॅर इक्विटी स्टडीज जयपुर के द्वारा ‘‘होमलेस स्ट्रीट मेडिसीन कार्यक्रम’’ के तहत निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. अविरल श्रीवास्तव, नर्स दिन दयाल, भँवर लाल कुमावत, शीवा पी.यू.सी.एल. के इन्र्टस साथीयों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। कैम्प के दौरान 46 महिला, पुरुष बच्चों ने अपनी अपनी बिमारियों को दिखा कर निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की गई। इन सभी लोगों में मुंह मे छाले, खासी, सर्दी-जुखाम, आँखों में खुजली, बुखार, पांव में चोट, पांव में घाव, दस्त, पेट दर्द, शरीर में दर्द, कान, गर्दन दर्द, आँखों से पानी आना इत्यादि बिमारियां सामने आई।

सेन्टर फाॅर इक्विटी स्टडीज जयपुर द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना जयपुर शहर के बेघर लोगों के लिए 5 क्षेत्र में (हसनपुरा पुलिया के नीचे, 22 गोदाम पुलिया के नीचे, वी.टी. रोड़ मानसरोवर, धर्मकांटा मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास, बंजारा बस्ती 200 फिट बाई पास गांधी पथ के पास) जाकर रोजाना निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाता है और निःशुल्क दवाईयां वितरित भी की जाती है।

हसनपुरा पुलिया के नीचे, 22 गोदाम पुलिया के नीचे, वी.टी. रोड़ मानसरोवर, धर्मकांटा मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास, बंजारा बस्ती 200 फिट बाई पास गांधी पथ के पास यह वह क्षेत्र जहां लोग खुल्ले आसमान के नीचे तीरपाल लगा कर अपना जीवन बहर कर रहे, आम जीवन में यह सभी लोग कचरा बीनना, जुते पालिस, मजदूरी, ढोल बजाने, साफ-सफाई, खेल दिखाने का कार्य करते है। इन जगह पर नगर निगम द्वारा कोई भी पानी, शौचालय बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। इन लोगों को दूर-दूर जाकर पानी भरकर लाना होता है और शौचालय के लिए औरतो बच्चों को बहुत दूर जाना होता है अगर आस-पास बैठ कर शौच करते है तो इन्हे मध्यम वर्ग के लोगों से गालिया और ताने भी सुनने को मिलते है। अधिकतर लोगों की कोई पहचान नहीं होने के कारण इन लोगों को कोई सुविधाये भी नहीं मिलती है जैसे राशन, पेंशन, बैंक में खाता इस तरह की। इनकी परेशानी के लिए हमने नगर निगम को भी लिख कर दिया लेकिन नगर निगम ने भी आज दिन तक कोई सुध नहीं ली है। हम यह देख सकते है कि गुलाबी शहर जयपुर को यही लोग कचरा बिन कर या उठा कर साफ सुथरा रखते है और मजदूरी करके शहर की अनेको बिल्डींग खडी हो रही उसमे इन बेघर लोगो का कितना बडा योगदान रहता है और इसी योगदान के बदले जयपुर का प्रशासन इन लोगों कोई सुध तक नही लेता है।

सेन्टर फाॅर इक्विटी स्टडीज का बेघर लोगों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा सेवायें देना है। सेन्टर फाॅर इक्विटी स्टडीज जयपुर ने दिसम्बर माह में निःशुल्क चिकित्सा सेवायें शुरू की गई अब तक जयपुर शहर के लगभग 1000 बेघर लोगों को चिकित्सा सेवायें दवाईयों सहित दे चुका है और आगे भी प्रयासरत है।

इस कार्यक्रम आप भी हमारी मदद कर सकते है अगर आप सहयोग करना चाहते है तो आप दवाईयों के रूप में सहयोग कर सके तो आप लोगों की मेहबानी होगी।

मदद करने के लिए सम्पर्क करे - भँवर लाल कुमावत (पप्पू) 9887158183


भँवर लाल कुमावत (पप्पू)