दिनांक 9 सितम्बर 2021 को प्रात: 10.30 बजे से कोविड-19 टीकाकरण केम्प बेघर बंजारा बस्ती सिद्धार्थ नगर होटल ललित के पीछे जवाहर सर्किल जयपुर पर सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था, पीयूसीएल राजस्थान व चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के सहयोग से बेघर लोगो की बस्ती में केम्प का आयोजन किया गया | जिसमे 50 लोगों ने लाभ लिया | केम्प के दौरान सभी लोगो को मास्क वितरण किये गये |
केम्प के दौरान मुख्य चिकित्सा एव चिकित्सा अधिकारी राजस्थान सरकार के कार्यलय से कोमल गौतम, ज्योति सांवरिया, जयराम यादव व सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था से कोमल श्रीवास्तव, भंवर लाल कुमावत (पप्पू), हेमंत मोहन्पुरिया, बाबु लाल वर्मा, श्याम सुन्दर हरीश चौहान व वोलियनटियर रोहित कुमावत, प्रिंसी ने सहयोग किया |
केम्प के दौरान द्वारिकापुरी सर्किल प्रताप नगर जयपुर के बेघर लोगो को संस्था के वाहन में लाया गया और सभी बेघर लोगो को पहले बस्ती में सभी बेघर लोगो का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया उसके बाद CMHO प्रथम से पत्र देकर बातचीत के दौरान टीम को बेघर बस्ती में टीकाकरण टीम को भेजा गया, टीम ने बहुत ही अच्छे व्यवहार के साथ सभी बेघर लोगो को टीकाकरण किया और कहा की सबसे ज्यादा जरूरत टीकाकरण की इन बेघर लोगो को ही है क्यों की बेघर लोगों तक कोई नहीं पहुँच पाता है आप लोगो के साथ यह टीकाकरण केम्प करके उनको बहुत अच्छा लगा और एक अच्छा अनुभव भी रहा |
यह बेघर लोग लम्बे समय से जयपुर में तिरपाल की झुग्गी झोपडी में रहते है और मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे है | केम्प शांति और हर्सौल्लास के साथ आयोजित हुआ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें