रविवार, 7 फ़रवरी 2010

एक वाल्मीकि समाज की सरपंच की विजय


गीता देवी वाल्मीकि पतनी श्री गोपाल वाल्मीकि, उम्र ४० वर्ष, शिक्षा अनपढ़, गाँव चित्तोडा, तहसील फागी, जिला जयपुर के रहने वाली इस गीता देवी ने गाँव चित्तोडा में पुरे जाट समुदाय के लोगो के बिच सरपंच पद के लिए विजय हासिल की| गीता देवी वाल्मीकि समाज की पहली औरत सरपंच है चित्तोडा ग्राम पंचायत में, और ये एक मिटटी के कच्चे घर में रहती है जिसमे एक कमरा है| चित्तोडा गाँव में गीता देवी के सामने ६ अन्य लोग और सरपंच चुनाव के लिए खड़े थे, जिनमे २ बेरवा, ४ बलाई थे| गीता देवी वाल्मीकि समाज से तालुकात रखते हुए सभी लोगो ने गीता देवी को समर्थन दिया और गीता देवी देवी ने चित्तोडा ग्राम पंचायत से ३६८ वोटो से जीत हासिल की और कुल वोट १२६८ मिले | गीता देवी का चुनाव चिन्ह बेट बल्ला था| गीता देवी जाट समुदाय के कहने पर कड़ी हुई थी और गीता देवी ने सभी के घर जा कर हाथ जोड़ कर यही कहा की जैसे आप लोग मुझे रोजाना झाड़ू, नाली साफ करने के बाद रोटी देते हो या अनाज देते हो वैसे ही हर एक चूल्हे से १ वोट दे देना|

चित्तोडा ग्राम पंचायत में करीब ५०००-८००० लोगो की आबादी है| इस गाँव के लोग सभी अपना जीवन मजदूरी पर व्यतीत कर रहे है| चित्तोडा ग्राम पंचायत में गीता देवी और उसके पति गोपाल वाल्मीकि ने मिल कर दोनों एक साथ मोटर साईकिल पर प्रचार-प्रसार किया और आखिरी दिन इन्होने ४ जीप लगाई और जो लोग दूर रहते थे उन्हें बस किराया दिया| इस तरह गीता देवी का कुल खर्चा आया करीब ३५००० रुपये| गीता देवी का कहना था की वो पैसा उसने १-१ पाई करके जोड़ा था|

गीता देवी का कहना है की वो अपना कम ईमानदारी और सच्चाई के साथ करेगी चाहे उसके पास एक रूपया क्यों न बचे और ये भी कहना था की वो चित्तोडा ग्राम पंचायत में आने वाले गाँव जैसे चंदस, मानपुर, बॉस, प्रतापपुरा, जय नगर इन सब गाँवो में वो सामान काम करवाएगी जैसे नाली, हैण्ड पम्प, सड़क निर्माण जैसे कम करवाएगी ताकि उसे सरपंच होने का मोका दुबारा मिले और लोगो का विश्वास जीत सके|

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Unknown ने कहा…

i think its a difffrnt part of democracy.....
bcoz if u r in position to change ppls mind in positive sense,than its very important for upcmng yrs......

GUD JOB

all da bst...

narendar valmiki ने कहा…

ye bhut hi samnta wali baat hai ki ab sabi ko avsar mil rahr hai hum logo ki prtibha ko pahchana ja raha hai.