शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज संस्था द्वारा लगाये गए बेघर लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 85 बेघर लोगों ने लाभ लिया।

बेघर लोगों को निःशुल्क दवाइयां, N-95 मास्क, सेनेटाईजर व बेघर महिलाओ को सेनेटरी नेपकिन वितरण किये गयें।

दिनांक 27 अगस्त 2021 को सांय 4 बजे से 7 बजे तक द्वारिकापुरी सर्किल के पास प्रताप नगर जयपुर पर सेन्टर फॉर इक्विटी स्टडीज जयपुर संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले बेघर लोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 85 बेघर लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का दवाईयों सहित लाभ लिया। कैम्प के दौरान सभी लोगों को निःशुल्क दवाईया, मास्क, सेनेटाईजर, सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया । कैम्प के दौरान कोमल श्रीवास्तव, भंवर लाल कुमावत (पप्पू), डॉ. नावेद हसन खाऩ, डॉ. पदमा राठोड, बाबू लाल वर्मा, श्याम सुन्दर, नीलम बागोतिया, हरीश चौहान, जय प्रकाश व प्रिंसी वोलियंटियर ने अपनी सेवायें दी। 

कैम्प के दौरान बेघर महिलाओं में खून की कमी, कमजोरी, बुखार, सर्दी-जुखाम, सिर दर्द, घुटनों का दर्द,   जोडो का दर्द, पेट दर्द, खांसी, खुजली, गला दर्द, भूख नहीं लगना, पांव दर्द, चोटग्रस्त, सूजन, चेहरे पर मुहासे, शरीर मे दर्द, कमर दर्द, महिलाओं मे सफेद पानी की समस्या,  गर्भवति महिलाओं में कमजोरी व खून की कमी, पेट में गेस, आँखों में जलन, त्वचा दर्द, नशों में दर्द, घाव, साँस फूलना, खुजली, शरीर पर लाल धब्बे, इत्यादि बिमारियों का उपचार दवाईयों सहित किया गया। 


कैम्प के दौरान सी.ई.एस. संस्था ने कोरोना माहामारी को लेकर जागरूक अभियान भी किया, जिसमे सभी बेघर लोगों को निःशुल्क सेनेटाईजर, मास्क और बेघर महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन भी वितरण किये गये एंव कोरोना बीमारी के बचाव कोलेकर पर्चे भी बांटे गये | दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक बेघर लोगो के कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए बेघर लोगो के ऑनलाइन पंजीकरण भी किये गए |