आईडियल पब्लिक स्कूल खोनागोरियान |
खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के भँवर लाल कुमावत, विद्यालय स्वास्थ्य शिक्षा समन्वयक द्वारा दिनांक 16 जनवरी, 2013 को नवज्योति पब्लिक स्कूल उदयपुर गिलारिया एवं आईडियल पब्लिक स्कूल खोनागोरियान में कक्षा 3 से 8 तक के छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा जैसे हैल्थ हाईजिन एवं हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में विडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से लगभग दोनों विद्यालय के 140 बच्चों के साथ चर्चा की जिसमें बच्चों ने बड़े ही मजे से विडियों देखे और सवाल-जवाब किये। बच्चों को विडियों के माध्यम से जो बातें बताई जाती है वह उनको उतनी ही जल्दी पकड़ते है और सिख पाते है। इसी दौरान विद्यालयें के अध्यापकगणों से भी बातचीत हुई की यह विडियो प्रोजेक्ट की प्रक्रिया कैसी लगी क्या बच्चें स्वाथ्य के बारे मे जान पायेंगे इसी माध्यम से तो सभी अध्यापकों का कहना था कि यह प्रक्रिया बहुत ही लुभावनी और आसानी से बच्चों को सीखाने की प्रक्रिया 80 प्रतिशत तक सफल होयेगी। विडियो के माध्यम से बच्चे हर बात को गोर से देखते है और सवाल करने की कोशिश करते है।
नवज्योति पब्लिक स्कूल उदयपुर गिलारिया |
भँवर लाल कुमावत
समन्वयक, स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम