मंगलवार, 1 मई 2012

बाल श्रम मुक्त जयपुर अभियान की शुरूआत


राजस्थान बाल अधिकार सरक्षंण साझा अभियान, राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरक्षंण आयोग व एक्शन एड राजस्थान, की पहल से एवं जिला प्रषासन, जयपुर पुलिस व श्रम विभाग के सहयोग से जयपुर में 1 मई 2012 से बाल श्रम मुक्त जयपुर अभियान की शुरूआत की गई।

अभियान की शुरूआत में माननीय मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने प्रातः 10 बजे अपने निवास स्थान पर बाल श्रम मुक्त जयपुर अभियान के पोस्टर का विमोचन किया जहॉ विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित गृहों के बच्चों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों जिनमें सेव द् चिल्ड्रन, प्लान इण्डिया, जे.के.एस.एम. एस. आई इण्डिया, एफ.एक्स.बी, टाबर संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

तदोपरान्त  पिंक सिटी प्रेस क्लब में अभियान उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती दीपक कालरा, अध्यक्ष राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरक्षंण आयोग द्वारा की गई। इसमें विषिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस कमीश्नर श्री बी.एल. सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जसवंत सिंह, अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्रीमती अंजना दिक्षित व जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गणपत आर्चाय ने भाग लिया। 

सर्वप्रथम श्रीमती शबनम अजीज ने अभियान का परिचय दिया तथा अभियान की आवष्यकता के बारे में बताया। पुलिस कमीश्नर श्री बी.एल. सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जसवंत सिंह ने आष्वासन दिया कि पुलिस व जिला प्रषासन इस अभियान के साथ पूर्ण सहयोग करेंगें तथा साथ मिल कर इस अभियान के माध्यम से समाज में फैली इस भयानक बुराई को मिल कर मिटानें के लिए प्रयास करेगें। राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दीपक कालरा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा तभी हम समाज में बाल श्रम की समस्या को मिटा सकते है।  

अभियान के उद्घाटन समारोह में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न निजी विद्यालयों के बच्चों स्वयं सेवी सस्थाओं संगठनों व सरकारी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।